यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जारी हुआ ट्रेनों का नया शेड्यूल

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 1 नवंबर से रेलवे ट्रेनों का टाइम बदल कर नया टाइम टेबल लागू कर दिया है। रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया गया है। ट्रेनों के साथ-साथ इनके नंबरों में भी बदलाव किया है। टाइम टेबल में ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके तहत भारतीय रेलवे की करीब 65 ट्रेनें अब ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी। कई जोनों में 500 ट्रेनों का समय 15 मिनट से तीन घंटे तक कम भी किया जाएगा।
Salient Features Of Southern Zone Railway Time Table – November 2017 Trains Pertaining To Southern Railway.https://t.co/se3B5JdW2i
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 1, 2017
New N.F.Railway Time Table To Come Into Force From 1st November.https://t.co/pCQeyqImFg
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 1, 2017
Salient Features Of New Chennai Suburban Time Table With Effect From 1st November 2017.https://t.co/BpXA0spoir
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 1, 2017
ट्रेनों की गति बढ़ाकर 5 से 55 मिनट तक का समय कम किया गया है। रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और आज से नए नियमों के साथ ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी। मंत्रालय की तरफ से किए गए इन बदलावों के बाद आम आदमी को काफी फायदा होने की उम्मीद की जा रही है।
सभी स्टेशनों में बांटा गया नया टाइम टेबल
रेलवे ने सभी स्टेशन मास्टरों, ड्राइवरों और गार्डों को वर्किग टाइम टेबल वितरित करना शुरू कर दिया है। दो नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। दरभंगा-जालंधर सिटी साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी। ये ट्रेन हर शनिवार की रात 9.05 बजे मुरादाबाद से होकर जालंधर के लिए जाएगी, जबकि हर रविवार की शाम 6 बजे मुरादाबाद से होकर दरंभगा के लिए जाएगी। इस ट्रेन में 16 जनरल बोगियां होंगी। हालांकि इस ट्रेन को चलाने की तारीख घोषित नहीं की गई है।
इसी तरह से सप्ताह में एक दिन सियालदह-जम्मूतवी के बीच हमसफर एक्सप्रेस चलाई जाएगी। ये ट्रेन हर मंगलवार की सुबह 11.40 बजे मुरादाबाद से होकर जम्मूतवी जाएगी। हर बुधवार की दोपहर 3.15 बजे ये ट्रेन मुरादाबाद से होकर सियालदह जाएगी। इस ट्रेन में एसी 3 के कोच भी लगे होंगे।
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई
नए टाइम टेबल में मंडल से चलने वाली 18 एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। इसकी वजह से ट्रेनों के समय में 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का बदलाव किया गया है। इसी कड़ी में 16 पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाकर पांच मिनट से 55 मिनट तक का समय कम किया गया है। डीएमयू और मेमो के समय भी कम किए गए हैं। आपको बता दें कि अभी यात्रियों की तरफ से ट्रेनों के लेट होने की शिकायत की जाती है। कई ट्रेनें तो दो घंटे से भी ज्यादा देरी से चलती थी। ऐसे में यात्रियों का पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन ट्रेनों के टाइम को बदला जा रहा है, उनमें झांसी डिविजन की 20, आगरा की 18 और इलाहाबाद डिविजन की 48 ट्रेनें हैं।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
1 नवंबर से ही लंबी दूरी वाली 500 ट्रेनों की यात्रा अवधि कम होने जा रही है। 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने की भी योजना है। वहीं कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे ज्यादा की जाएगी। नए टाइम टेबल में 65 ट्रेनों के समय में पांच से लेकर 30 मिनट तक बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों के चलने का समय कम है जबकि कुछ का बढ़ाया गया है।
वो बड़ी ट्रेनें जो आज से होंगी शुरू
तेजस एक्सप्रेस- नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच छह दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस आज शुरू होगी। ये ट्रेन लखनऊ और आनंद विहार के बीच भी हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
हमसफर एक्सप्रेस- ये ट्रेन सियालदह से जम्मू तवी के बीच हफ्ते में एक चलेगी। वहीं, इलाहाबाद और आनंद विहार के लिए ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
अंत्योदय एक्सप्रेस- ये ट्रेन दरभंगा और जालंधर के बीच और बिलासपुर से फिरोजपुर के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी।
Railways to introduce 6 trains under Tejas, Humsafar and Antyoday schemes.https://t.co/YLlSNvabNV
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 1, 2017
Created On :   31 Oct 2017 9:32 AM IST