मूडीज और फिच ने रूस की रेंटिग छह पायदान घटाकर उसे जंक श्रेणी में डाला

Moodys and Fitch downgrade Russias rating by six places to put it in the junk category
मूडीज और फिच ने रूस की रेंटिग छह पायदान घटाकर उसे जंक श्रेणी में डाला
रूस-यूक्रेन युद्ध मूडीज और फिच ने रूस की रेंटिग छह पायदान घटाकर उसे जंक श्रेणी में डाला
हाईलाइट
  • फिच ने रूस को बी रेटिंग और मूडीज ने बी3 रेटिंग दी है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज और फिच ने रूस की सरकारी साख को छह पायदान नीचे करके जंक यानी कबाड़ की श्रेणी में डाल दिया है।

दोनों एजेंसियों ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के कारण रूस पर लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुये और उसकी ऋण साख पर संदेह व्यक्त करते हुये उसकी रेटिंग घटाकर जंक श्रेणी में डाल दिया है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक फिच ने अपने बयान में कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की प्रतिक्रिया के रूप में उस पर लगाये गये प्रतिबंधों की गंभीरता ने वृहद स्तर पर वित्तीय अस्थिरता के जोखिमों को बढ़ा दिया है। यह साथ ही रूस के ऋण साख पर भी करारा प्रहार करता है और यह सरकारी ऋणों को चुकता करने की इच्छा को प्रभावित कर सकता है।

दोनों एजेंसियों ने रूस की रेटिंग छह पायदान नीचे कर दी है। फिच ने रूस को बी रेटिंग और मूडीज ने बी3 रेटिंग दी है। इससे पहले फिच ने रूस को बीबीबी और मूडीज ने बीएए3 रेटिंग दी थी। दोनों एजेंसियों ने आगे रेटिंग में और अधिक गिरावट आने के संकेत दिये हैं।

इससे पहले एसएंड पी ने भी रूस की रेटिंग घटाकर उसे जंक श्रेणी में डाला था।

मूडीज ने रूबल की शॉर्ट टर्म रेटिंग भी पी3 से घटाकर नॉट प्राइम यानी एनपी कर दी है।

फिच ने चेतावनी दी है कि रूस के बैंकों पर प्रतिबंध बढ़ सकता है। उसने साथ ही कहा है कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंध और रूबल में आयी भारी गिरावट से घरेलू धारणा कमजोर होने का जोखिम है जिससे बैंकों से धन निकासी बढ़ जायेगी और रूबल को डॉलर में बदलने का चलन बढ़ जायेगा।

मूडीज ने कहा है कि ऋण भुगतान करने की रूस सरकार की इच्छा पर बढ़ती चिंता यह दर्शाती है कि रूस की संस्थागत मजबूती कमजोर पड़ गयी है।

(आईएएनएस)

Created On :   3 March 2022 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story