मप्र : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को मिला खाद कारोबारियों का साथ

MP: War campaign got support from fertilizer traders for pure
मप्र : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को मिला खाद कारोबारियों का साथ
मप्र : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को मिला खाद कारोबारियों का साथ

भोपाल, 18 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को अब कारोबारियों का भी साथ मिलने लगा है। कारोबारियों ने इस अभियान के समर्थन में अपनी दुकानों पर पोस्टर भी लगाए हैं।

राज्य में अमानक खाद और बीज की बिक्री को रोकने के लिए शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत तीन दिनों में 388 उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर 364 नमूने लिए गए। इनमें से 20 नमूनों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इस लिससिले में तीन एफआइआर भी दर्ज की गई हैं।

कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए अभियान का व्यापारी भी समर्थन करने लगे हैं। व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर पोस्टर भी लगा लिए हैं, जिन पर लिखा है कि वे सरकार से लाइसेंस लेकर सिर्फ उन्हीं कंपनियों के खाद और बीज बेचते हैं, जिनकी इजाजत सरकार ने दी है।

राज्य में सबसे पहले दूध और उसके उत्पादों में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया था। उसके बाद कृषि विभाग ने 15 नवंबर से अमानक खाद और बीज के खिलाफ अभियान शुरू किया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों और व्यापारियों को अमानक खाद और बीज के मामले में जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा।

Created On :   18 Nov 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story