आतिथ्य उद्योग में लगभग 4 करोड़ नौकरियां खतरे में : होटल एसोसिएशन
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के विभिन्न उद्योगों के साथ ही आतिथ्य क्षेत्र (हॉस्पिटैलिटी) भी कोरोनावायरस संकट से जूझ रहा है। इस बीच होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के उपाध्यक्ष के. बी. कचरू ने कहा है कि अगर इस क्षेत्र की मदद के लिए तत्काल उपाय नहीं किए जाते हैं, तो भारत के आतिथ्य क्षेत्र में लगभग 3.5 से चार करोड़ कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं।
कचरू ने आईएएनएस से कहा कि चूंकि उद्योग अभी बिल्कुल भी कमाई नहीं कर रहा है और लगभग 12 महीनों के लिए ईएमआई सहित विभिन्न तरह की देनदारियां भी हैं।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये की राजस्व गिरावट देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा, यह क्षेत्र देश के लगभग नौ प्रतिशत रोजगार का सृजन करता है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भी इसका योगदान नौ प्रतिशत से अधिक है। हम इस समय मूल रूप से शून्य पर आ चुके हैं। हम बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
कचरू ने कहा, यह एक अभूतपूर्व स्थिति है और किसी ने भी इसकी कल्पना तक नहीं की थी। भारत में लगभग साढ़े तीन से चार करोड़ नौकरियां दांव पर हैं। हम इस वित्तीय वर्ष में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये की राजस्व हानि की उम्मीद कर रहे हैं।
एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि कोरोनावायरस संकट के बीच अब इस क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के तरीके खोजे जा रहे हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्योग किसी भी देनदारियों या बकाया की माफी की मांग नहीं कर रहा है, बल्कि वह चाहता है कि इन्हें तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाए, जब तक कि उद्योग के अंदर नकदी प्रवाह में सुधार नहीं हो जाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उद्योग निकाय ने कोरोनावायरस संकट और उसके बाद के संभावित प्रभावों की रूपरेखा तैयार की है और इस क्षेत्र के लिए राहत मांगी है, जिसमें केंद्र में ईएमआई सहित सभी देनदारियों को केंद्र, राज्य और नगरपालिका स्तर पर न्यूनतम 12 महीने तक स्थगित करना शामिल है।
Created On :   19 April 2020 7:30 PM IST