एयर बबल के लिए 3 देशों के साथ बातचीत जारी : पुरी

Negotiations with 3 countries continue for air bubble: Puri
एयर बबल के लिए 3 देशों के साथ बातचीत जारी : पुरी
एयर बबल के लिए 3 देशों के साथ बातचीत जारी : पुरी
हाईलाइट
  • एयर बबल के लिए 3 देशों के साथ बातचीत जारी : पुरी

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि भारत पूर्व शर्तो के तहत उड़ान सेवा की अनुमति देने की एयर बबल व्यवस्था स्थापित करने के लिए तीन देशों के साथ बातचीत कर रहा है।

उड्डयन की भाषा में एयर बबल यात्रा व्यवस्था दो देशों के बीच एक खास सुरक्षा और यात्रियों की यात्रा शर्तो के समुच्चय के तहत स्थापित की जाती है, जैसे हाई डिमांड, लीगल एंट्री और एक्जिट नियम और इन सेक्टरों पर संचालन की एयरलाइन की इच्छा।

पुरी ने कहा कि भारत ने एयर फ्रांस को दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए 18 जुलाई से एक अगस्त तक 28 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी है, जबकि अमेरिका स्थित युनाइटेड एयरलाइंस को 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है, और लुफ्थांसा की उड़ानों के लिए जर्मनी से बातचीत जारी है।

मौजूदा समय में भारत और यूएई के के नागरिक उड्डयन प्राधिकारी दोनों देशों के बीच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच विशेष उड़ानें संचालित करने पर सहमत हैं।

व्यवस्था के अनुसार, यूएई द्वारा वहां मौजूद भारतीयों के लिए संचालित की जाने वाली विशेष उड़ानों को आईसीए (फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशि) द्वारा अनुमोदित यूएई के निवासियों को वापसी के समय उनके देश ले जाने की अनुमति है।

इसी तरफ यूएई से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानों को आईसीए-अनुमोदित यूएई निवासियों को भारत से खाड़ी देश ले जाने की अनुमति है।

मौजूदा समय में भारत से संचालित होने वाली अनुसूचित वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

Created On :   16 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story