हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी बनी

New facility for international courier shipments set up at Hyderabad airport
हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी बनी
हैदराबाद हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी बनी
हाईलाइट
  • हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी बनी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो ने सोमवार को हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर और एक्सप्रेस कार्गो शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी की शुरूआत की।हैदराबाद एयरपोर्ट पर बनी नयी फैसिलिटी में आयात और निर्यात के माल को हैंडल किया जायेगा।इसके जरिये आयात और निर्यात के लिये जाने वाले माल का क्लीयरेंस आसानी से हो पायेगा। यह एडवांस सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और कार्गो हैंडलिंग सिस्टम से लैस है।

सीमाशुल्क आयुक्त बी वी शिव नाग कुमारी ने इस फैसिलिटी का उद्घाटन किया।जीएमआर एयर कार्गो एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड के एक डिविजन जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो ने इसे बनाया है। इससे हैदराबाद से कूरियर का आना जाना हो जायेगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   21 March 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story