आज से नया फाइनेंशियल ईयर लागू, जानिए क्या होगा महंगा और क्या सस्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक अप्रैल से देश में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है। इस साल कई वस्तुएं और दरें ऐसी हैं जिनमें पिछले साल के मुकाबले बदलाव किया गया है। भारत में केंद्र सरकार के बजट के प्रावधान भी नए फाइनेंशियल ईयर से लागू होते हैं। आइए जानते है कि इस साल आपकी जेब पर क्या फर्क पड़ेगा और किन-किन चीजों की कीमतों में क्या बदलाव आ सकते हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण में कई चीजों के पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के बात कहीं थी। जिन चीजों की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है उनकी कीमतों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है, इनमें कुछ मुख्य हैं-
मोबाइल फोन्स
अब मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है। इसके चलते अब आबको मोबाइल फोन्स खरीदने पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा कई तरह ही घरेलू उपयोग की चीजों पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है जैसे-
-कैनेबरी जूस पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
-संतरे के जूस पर कस्टम ड्यूटी को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है।
-घड़ियां और चश्मों पर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
-हीरे के जेवरातों पर 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगा दी गई है।
-जूतों पर भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
-नकली जेवरातों पर भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
ये चीजें होंगी 1 अप्रैल से होंगी महंगी
-कार और मोटरसाइकिल्स
-मोबाइल फोन्स
-चांदी
-सोना
-सब्जी, जूस
-चश्में
-सोया प्रोटीन
-परफ्यूम, सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर
-ट्रक और बसो को टायर
-पान मसाला और सिगरेट
-एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के कलपुर्जों
-डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस,
-शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां,
-डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्रे, टायलेट स्प्रे, रेशमी कपड़े,
-कृत्रिम आभूषण, स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण
-फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया, आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण।
ये चीजें हुई सस्ती
- प्रिपेएर्ड लेदर
- एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
- फिंगर स्कैनर
- कॉक्लीअर इम्प्लांट
- कच्चा माल
- माइक्रो एटीएम
- आइरिस स्कैनर
- सौर बैटरी
- देश में तैयार हीरे
- ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया।
- अप्रसंस्कृत काजू
- सौर टेंपर्ड शीशे
- पीओसी मशीनें
- सिल्वर फॉयल
- एक्सेसरीज
Created On :   1 April 2018 12:51 PM IST