- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- New record will be made for wheat production in the country
दैनिक भास्कर हिंदी: देश में गेहूं उत्पादन का फिर बनेगा नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मानसून सीजन के आखिरी दौर की बारिश से भले ही खरीफ सीजन की कुछ फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन आगामी रबी सीजन के फसलों के लिए यह फायदेमंद साबित होने वाली है। पिछले साल सरकार ने देश में रिकॉर्ड 10.21 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान रखा था वहीं चालू फसल वर्ष 2019-20 के आगामी रबी सीजन के लिए केंद्र सरकार ने 10.05 करोड़ टन का लक्ष्य रखा है।
खासतौर से रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई का क्षेत्र (रकबा) इस साल बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों की माने तो आगामी रबी सीजन में देश में गेहूं के उत्पादन का फिर एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत आने वाले वाले भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (आईआईडब्ल्यूबीआर), करनाल के निदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रबी सीजन के दौरान मौसम अगर अनुकूल रहा तो पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं का ज्यादा उत्पादन हो सकता है, जिससे एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
सिंह ने पिछले साल भी कहा था कि गेहूं के उत्पादन का आंकड़ा 10 करोड़ टन हो पार कर सकता है और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के चौथे उत्पादन अनुमान के अनुसार देश में रिकॉर्ड 10.21 करोड़ टन है। हालांकि चालू फसल वर्ष 2019-20 के आगामी रबी सीजन के लिए केंद्र सरकार ने 10.05 करोड़ टन गेहूं होने का लक्ष्य रखा है, लेकिन सिंह का कहना है हालिया बारिश से गेहूं का रकबा बढ़ सकता है, जिससे गेहूं के उत्पादन में वृद्धि हो सकती है।
उन्होंने कहा, इस साल रबी फसलों में खासतौर से गेहूं का रकबा बढ़ सकता है, क्योंकि चना के बदले गेहूं की खेती में किसान ज्यादा दिलचस्पी ले सकते हैं, जिससे चने का कुछ रकबा गेहूं में शिफ्ट हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस साल मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश होने से देश के जलाशयों में काफी पानी भरा हुआ है, जिससे सिंचाई में भी मदद मिलेगी।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के 120 प्रमुख जलाशयों में 151.9 अरब घनमीटर पानी है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 125.22 अरब घनमीटर पानी था।
गेहूं की खेती में किसानों की दिलचस्पी की एक और वजह है कि रबी सीजन की एकमात्र फसल गेहूं है जिसकी सरकारी खरीद पूरे देश में होती है।
सरकारी एजेंसी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीदती हैं। पिछले साल सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये प्रति कुंटल तय किया था, जिसमें इस साल फिर वृद्धि होने की संभावना है।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने रबी फसलों के एमएसपी के लिए अपनी सिफारिश कृषि मंत्रालय को भेज दी है। यह जानकारी मंत्रालय के एक सूत्र से मिली, जिसके मुताबिक गेहूं का एमएसपी बढ़ाकर 1,925 रुपये प्रति कुंटल करने की सिफारिश की है।
देश में सबसे अगेती गेहूं की बुवाई सबसे पहले मध्यप्रदेश और राजस्थान और गुजरात में शुरू होती है, जहां पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बुवाई थोड़ी देर से शुरू हो सकती है, लेकिन कृषि विशेषज्ञों के अनुसार खेतों में नमी होने से बुवाई का रकबा बढ़ सकता है।
राजस्थान के एक कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले साल देश में चने का उत्पादन 100 लाख टन से ज्यादा था, लेकिन सरकारी एजेंसी ने कुछ ही जगहों पर एमएसपी पर चने की खरीद की थी, बाकी जगहों पर किसानों को एमएसपी से कम भाव पर ही चना बेचना पड़ा था और अभी भी चने का भाव एमएसपी से नीचे ही है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी वजह है कि किसान चने के बजाय गेहूं की खेती में दिलचस्पी ले सकते हैं, क्योंकि उनको गेहूं का उचित भाव तो मिल जाता है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन के जींस कारोबारी संदीप सारदा ने बताया कि बीते 15 दिनों में गेहूं के दाम में 100 रुपये प्रति कुंटल से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस समय उज्जैन में गेहूं का भाव 2,050-2,350 रुपये प्रति कुंटल है। उन्होंने बताया कि इन दिनों दक्षिण भारत से गेहूं की जबरदस्त मांग आ रही है।
उन्होंने कहा कि गेहूं के आयात पर 40 फीसदी शुल्क होने से देश में गेहूं का आयात महंगा हो गया है, जिससे दक्षिण भारत में गेहूं की ज्यादातर जरूरतों की पूर्ति मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हो रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl