पांच दिनों तक सस्ते दामों में खरीद सकते हैं सोना, जानिए क्या है तरीका?

- पहले चरण में ये बांड 19 अक्टूबर तक के लिए खुला है और बॉन्ड का सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर को जारी होगा
- सरकार की 2018-19 सीरीज II गोल्ड बॉन्ड योजना के पहले चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई।
- सरकारी स्वर्ण बांड की नई श्रृंखला के लिए कीमत 3
- 146 रुपए प्रति ग्राम तय की है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार की 2018-19 सीरीज II गोल्ड बॉन्ड योजना (SGB) के पहले चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों को सोने के मौजूदा बाजार से करीब 3 फीसदी कम दाम में गोल्ड बॉन्ड बेचा जा रहा है। पहले चरण में ये बांड 19 अक्टूबर तक के लिए खुला है और बॉन्ड का सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर को जारी होगा। यानी आपके पास कम कीमत में गोल्ड खरीदने के लिए पांच दिन हैं। इस योजना का मकसद भौतिक रूप से सोने की मांग में कमी लाना और सोने की खरीद में उपयोग होने घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है।
गोल्ड बॉन्ड में निवेश की मिनिमम मात्रा एक ग्राम है। रिटेल इन्वेस्टर बैंकों, नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई के माध्यम से स्वर्ण बॉन्ड खरीद सकते हैं। वहीं एक वित्तीय वर्ष में व्यक्तियों और एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के मामले में एक ग्राहक को अधिकतम 4 किलोग्राम निवेश की अनुमति है। ट्रस्ट और वित्तीय वर्ष के समान इकाइयों के मामले में निवेश की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है। इस बॉन्ड को खरीदने के लिए व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान जैसी संस्थाएं पात्र हैं।
सरकारी स्वर्ण बांड की नई श्रृंखला के लिए कीमत 3,146 रुपए प्रति ग्राम तय की है। जो ग्राहक ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का इश्यू प्राइज 50 रुपए कम यानी 3,096 रुपए प्रति ग्राम है। आप भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, चेक, ई-बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। हालांकि अगर कोई इसके लिए नगद भुगतान करना चाहता है तो इसकी सीमा 20, 000 रुपए है। गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए निवेशक के पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
बॉन्ड में इन्वेस्ट करने वाले निवेशक को सालाना 2.75% का ब्याज भी मिलेगा। इस बॉन्ड का अगला चरण 5 नवंबर को खुलेगा और 9 नवंबर को बंद होगा। उसके बाद यह 24 दिसंबर को आएगा और 28 दिसंबर को बंद होगा। चौथा और पांचवां चरण क्रमश: 14 से 18 जनवरी और 4 से 8 फरवरी को खुलेगा। चालू वित्त वर्ष में सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना का पहला चरण 16 अप्रैल को खुला था। इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी। गोल्ड ईटीएफ के मुकाबले इसके लिए आपको सालाना कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. आप इन बॉन्ड के आधार पर लोन भी ले सकते हैं।
Created On :   15 Oct 2018 6:55 PM IST