Nissan ने भारत पर किया 5000 करोड़ का मुकदमा, जानें क्या है मामला

Nissan Motor sues India for Rs 5,000 crore over unpaid incentives
Nissan ने भारत पर किया 5000 करोड़ का मुकदमा, जानें क्या है मामला
Nissan ने भारत पर किया 5000 करोड़ का मुकदमा, जानें क्या है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार मेकर कंपनी Nissan ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल आर्बिटरेशन में 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोका है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि भारत ने उसे इंसेंटिव के तौर पर 5,000 करोड़ रुपए पेमेंट देने की बात कही थी, लेकिन अब तक उसे इसका भुगतान नहीं किया गया है। इससे पहले कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नोटिस भेजकर इस मामले में मदद करने की मांग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल आर्बिटरेशन में इस मामले में की सुनवाई मिड दिसंबर तक शुरू हो सकती है।


क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, Nissan ने साल 2008 में तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत कंपनी राज्य में मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाया था। इसी मामले में कंपनी ने भारत सरकार को एक नोटिस भेजा था, जिसमें कंपनी ने तमिलनाडु सरकार से बकाया इंसेंटिव देने की मांग की थी। इस नोटिस में Nissan ने 2,900 करोड़ रुपए के अनपेड इंसेंटिव और 2,100 करोड़ रुपए डेमेज और इंटरेस्ट के रुप में मांगे हैं।

सरकार ने दिया था भरोसा

इससे पहले जुलाई 2016 में कंपनी की तरफ से भेजे गए नोटिस के बाद भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार और Nissan के ऑफिशियल्स के बीच कई बार मीटिंग्स हुई। भारत सरकार ने कंपनी को भरोसा दिया था कि पेमेंट कर दिया जाएगा और इसे कानूनी मसला नहीं बनाया जाना चाहिए, लेकिन अगस्त में ही कंपनी ने भारत सरकार को एक आर्बिटेटर अपॉइंट करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार के एक सीनियर ऑफिसर का कहना था कि "हमें उम्मीद थी कि इस मामले को बिना इंटरनेशनल आर्बिटरेशन में जाए निपटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बकाया राशि को लेकर कोई परेशानी नहीं थी और हम इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।

इंटरनेशनल आर्बिटरेशन में भारत के खिलाफ 20 मामले

इंटरनेशनल आर्बिटरेशन में भारत के खिलाफ अब तक 20 मामले दर्ज हो चुके हैं, जो किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले हैं। Nissan ने भारत पर ये भी आरोप लगाया है कि उसने जापान के साथ किए समझौते का भी उल्लंघन किया है। इस मामले में कंपनी ने भारत पर जापान के साथ कांप्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट का वॉयलेशन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि Nissan इंडियन कार बाजार में सिर्फ 2 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है। कंपनी भारत में कई SUV कार्स के साथ-साथ कम कीमत वाली Datsun कार भी बेचती है। 

Created On :   2 Dec 2017 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story