निसान की ऑल-न्यू मैग्नेट एसयूवी की कीमत 4.99 लाख

Nissans All-New Magnet SUV Price 4.99 Lakh
निसान की ऑल-न्यू मैग्नेट एसयूवी की कीमत 4.99 लाख
निसान की ऑल-न्यू मैग्नेट एसयूवी की कीमत 4.99 लाख
हाईलाइट
  • निसान की ऑल-न्यू मैग्नेट एसयूवी की कीमत 4.99 लाख

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल कंपनी निसान इंडिया ने बुधवार को ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट की कीमत की घोषणा की है, जिसकी कीमत 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो 31 दिसंबर, 2020 तक वैध है। कंपनी ने पूरे देश में इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं।

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने एक बयान में कहा, ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट भारतीय और वैश्विक बाजार दोनों के लिए निसान की अगली रणनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड की फिलासफी पर आधारित है। ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट 20 से अधिक फस्र्ट-इन-क्लास और बेस्ट-इन-सेगमेंट विशेषताओं के साथ आता है। यह उपभोक्ताओं को एक नया और सुलभ अनुभव देता है।

इसके अलावा, कंपनी ने एक पहला इन-इंडस्ट्री वर्चुअल टेस्ट ड्राइव फीचर भी लॉन्च किया है, इससे ग्राहक अपने निजी डिवाइस पर ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट का अनुभव कहीं भी ले सकते हैं।

कंपनी के बयान में कहा गया है, यह इंटरैक्टिव ड्राइव अनुभव निसान के ग्राहकों को वर्चुअल सेल्स कंसल्टेंट के साथ करिश्माई एसयूवी को चलाने का एक अनूठा मौका देता है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   2 Dec 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story