15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने की कोई कार्य योजना नहीं : रेलवे

No action plan to start train service from April 15: Railways
15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने की कोई कार्य योजना नहीं : रेलवे
15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने की कोई कार्य योजना नहीं : रेलवे

नई दिल्ली, 9 अप्रैल(आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर फैसला कर लिया गया है।

रेलवे ने एक बयान में कहा कि रेल मंत्रालय ने इस तरह का कोई भी प्रोटोकोल जारी नहीं किया है, जैसा की रिपोर्ट्स में फर्जी तरीके से बताया गया है।

नेशनल ट्रांस्पोर्टर ने कहा कि इस स्टेज में यात्री सेवा शुरू करने के बारे मे कयास लगाना जल्दबाजी होगी।

बयान के अनुसार, रेलवे सभी हितधारकों और संभावित यात्रियों के हित में फैसला लेगा। सभी से आग्रह है कि मीडिया के कुछ धड़ों द्वारा फैलाये गए अफवाह पर ध्यान न दे।

दरअसल, कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे 14 अप्रैल से कुछ उपायों जैसे थर्मल स्क्रीनिंग के साथ यात्री सेवा शुरू करेगा, जिसका रेलवे ने खंडन किया है।

Created On :   9 April 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story