आनेवाले दिनों में सड़कों पर नहीं दिखेगा आवारा पशु : केंद्रीय मंत्री

No stray animals will be seen on the roads in the coming days: Union Minister
आनेवाले दिनों में सड़कों पर नहीं दिखेगा आवारा पशु : केंद्रीय मंत्री
आनेवाले दिनों में सड़कों पर नहीं दिखेगा आवारा पशु : केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बताया कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे आने वाले दिनों में देश की सड़कों पर आवारा पशु (स्ट्रे एनिमल) देखने को नहीं मिलेंगे। सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि किस प्रकार गोबर और गोमूत्र का उपयोग कर किसान अपनी आजीविका चला सकते हैं।

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के मौके पर यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, आने वाले समय में स्ट्रे एनिमल कभी सड़क पर नहीं दिखेंगे। बेसहारा गायें गोबर और गोमूत्र से दूसरों को सहारा देने वाली बनेंगी।

बताया जा रहा है कि बेसहारा पशुओं का पालन पोषण करने वाले लोगों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस तरह की एक पहल शुरू की है जिसमें सड़कों पर बेसहारा विचरण करने वाली गायों का पालन पोषण करने के लिए आगे आने वालों को सरकार ने 30 रुपये रोजाना देने की घोषणा की है।

इसके अलावा सरकार एक ऐसी योजना पर भी विचार कर रही है जिससे आईवीएफ की प्रौद्योगिकी के माध्यम से इन पशुओं से अच्छे नस्ल के पशु पैदा किए जा सकते हैं।

वहीं, ड्राय डेयरी की संकल्पना पर भी सरकार विचार कर रही है, जिसमें गोबर और गोमूत्र का उपयोग करके पशुपालकों की आमदनी बढ़ाई जाएगी।

इन तीनों योजनाओं के माध्यम से सरकार आने वाले दिनों में सड़कों विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने पर विचार कर रही है।

Created On :   26 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story