नोटबंदी को सही से लागू नहीं कर पाए मोदी, हुई बड़ी गलतियां : नोबेल विजेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेता अमेरिकी रिचर्ड थेलर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर टिप्पणी की है। थेलर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का कॉन्सेप्ट अच्छा था, लेकिन उसे लागू करने में बड़ी चूकें हुईं। थेलर का कहना था कि नोटबंदी को सही से लागू नहीं किया गया।
This is what @R_Thaler told @swarajkumar224 on demonetisation. Those sharing an old cherry picked tweet of Thaler’s do take note. pic.twitter.com/P2rNE6Um02
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) October 15, 2017
यह बात थेलर ने शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्र स्वराज कुमार के सवाल के जवाब में कही। शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिचर्ड थेलर को इस साल 2017 में ही अर्थशास्त्र का नोबेल दिया गया है। यह पुरस्कार व्यावहारिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया। छात्र के सवाल का जवाब देते हुए थेलर ने कहा कि 2000 रुपये का नोट लाना समझ से परे है। इससे काला धन खत्म करना और देश को कैशलेस इकॉनोमी बनाने जैसे उद्देश्य भी मुश्किल हो गए।
This is a policy I have long supported. First step toward cashless and good start on reducing corruption. https://t.co/KFBLIJSrLr
— Richard H Thaler (@R_Thaler) November 8, 2016
शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्र स्वराज कुमार ने ट्विटर पर थेलर के साथ ई-मेल पर हुई बातचीत साझा की है। नोटबंदी पर पूछे गए सवाल पर थेलर ने ईमेल से जवाब दिया, "कैशलेस सोसायटी की ओर बढ़ने और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए यह कॉन्सेप्ट अच्छा था, लेकिन इसको लागू करने में बड़ी गलतियां हुईं और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने से यह पूरी प्रक्रिया टेढ़ी-मेढ़ी हो गई।" स्वराज के ट्वीट को थेलर ने रीट्वीट भी किया।
8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, तब थेलर ने ट्वीट कर कहा था कि वह ऐसे कदम का शुरू से हिमायती रहे हैं। हालांकि, बाद में यह पता चलने पर उन्होंने अफसोस भी जताया था कि सरकार ने 2000 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया।
Created On :   19 Nov 2017 5:26 PM IST