अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टोकरेंसी से करें खरीदारी

Now Buy Cryptocurrency at Gucci Stores in America
अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टोकरेंसी से करें खरीदारी
लग्जरी ब्रांड अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टोकरेंसी से करें खरीदारी
हाईलाइट
  • अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टोकरेंसी से करें खरीदारी

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। इटली के मशहूर लग्जरी ब्रांड गुची के अमेरिका स्थित कुछ स्टोर में क्रिप्टोकरेंसी देकर खरीदारी की जा सकती है। बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक, बिटकॉइन, एथेरियम और लाइटक्वोइन देकर खरीदारी कर सकते हैं। यह सुविधा इस माह के अंत तक शुरू हो जायेगी। लॉस एंजिल्स के रोडियो ड्राइव और न्यूयॉर्क के वूस्टर स्ट्रीट पर गुची स्टोर में यह सुविधा सबसे पहले शुरू होगी।

गुची ने साथ ही यह भी कहा है कि वह शिबा इनु एंड डॉगक्वोइन में भी भुगतान स्वीकार करेगी। ये दोनों कथित रूप से मीम क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिन्हें शुरूआत में मजाक के तौर पर बनाया गया था। क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करने वाले ग्राहकों को क्यूआर कोड के साथ ईमेल भेजा जायेगा।

गुची ने कहा कि वह उत्तर अमेरिका के अपने सभी स्टोर में यह सुविधा जल्द ही शुरू करेगी। माइक्रोसॉफ्ट, एटीएंडटी और स्टारबक्स पहले से ही डिजिटल करेंसी में भुगतान स्वीकार करते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 May 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story