अब जियो यूजर्स को मिलेगा आधे से भी कम डाटा

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 12:22 PM IST
अब जियो यूजर्स को मिलेगा आधे से भी कम डाटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. हमेशा नए-नए ऑफर से अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों को करारा झटका दिया है। जियो की फ्री सर्विस तो 3 महीने पहले ही बंद हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी कंपनी ने समर सप्राइज ऑफर और दन दनादन ऑफर पेश करके ग्राहकों को खुश कर दिया था। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो जियो यूजर्स के लिए बुरी साबित हो सकती है, क्योंकि अब कंपनी ने अपने प्लान्स में काफी बदलाव किया है।
क्या है नए प्लान्स
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए प्लान्स के बारे में जानकारी दी हुई है।
- अगर कंपनी के नए प्लान्स पर नजर डालें तो कंपनी ने फिलहाल अपने 19 रुपए से लेकर 149 रुपए तक के प्लान्स में तो कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 309 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक के प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है।
- जियो के नए प्लान्स के मुताबिक, कंपनी की तरफ से मिलने वाली वैलिडिटी में कटौती कर दी है। जिसके कारण अब यूजर्स को 84 दिनों के बजाय केवल 28 दिनों तक की ही सर्विस मिलेगी। हालांकि पहली बार रिचार्ज करवाने पर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी।
- अभी तक 309 रुपए का रिचार्ज कराने पर 84 जीबी डाटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता था, लेकिन अब 309 में केवल 28 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए ही मिलेगा। इसी तरह कंपनी ने 509 रुपए वाले प्लान्स में भी कटौती की है।
- पहले 509 रुपए का प्लान लेने पर यूजर्स को 168 जीबी डाटा 3 महीनों तक के लिए मिलता था। लेकिन अब इसका आधे से भी कम यानी सिर्फ 56 जीबी डाटा सिर्फ 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ ही मिलेगा।
Created On :   3 July 2017 4:17 PM IST
Next Story