अब वाट्सएप से ट्रांसफर हो सकेंगे पैसे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अब वाट्सएप से ट्रांसफर हो सकेंगे पैसे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप से अब आप अपने दोस्तों को पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। वाट्सएप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के लिए मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही आप वाट्सएप के जरिए भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या होगा इससे फायदा?

एनपीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद वाट्सएप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक से बात कर रहा है। जिसके बाद वाट्सएप से पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे। एनपीसीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर एपी होता ने इस बात की जानकारी दी।

आपको बता दें कि इससे पहले हाइक और ट्रू-कॉलर में भी यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन दिया जा चुका है। अब वाट्सएप का नाम भी इसमें जुड़ गया है। हालांकि वाट्सएप में ये फीचर कब तक आएगा, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। वाट्सएप के अलावा गूगल ने भी यूपीआई की टेस्टिंग पूरी कर ली है। हालांकि अभी इसके लिए गूगल को आरबीआई की मंजूरी का इंतजार करना होगा।

क्या है यूपीआई?

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक ऐसा ​एप्लिकेशन है जिसका मदद से आप दूसरें बैंकों में आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अकाउंट डिटेल होना जरूरी नहीं है। आप केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसका उपयोग करना बेहद ही आसान है और केवल कुछ स्टेप में ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

Created On :   11 July 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story