अब बैंक में बदले जा सकेंगे 200 और 2000 के फटे पुराने नोट

Now old and torn rupees of 200 and 2000 can exchange in rbi
अब बैंक में बदले जा सकेंगे 200 और 2000 के फटे पुराने नोट
अब बैंक में बदले जा सकेंगे 200 और 2000 के फटे पुराने नोट
हाईलाइट
  • नोटबंदी के बाद बैंक जमा नहीं कर रहे थे 200 और 2000 के नोट
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भेजा था बदलाव का प्रस्ताव
  • संशोधन के बाद मंत्रालय ने दे दी नए नियम को हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 100, 50 और 20, 10, 5, 2, 1 के फटे और गंदे नोट की तरह अब 200 और 2000 के नोट भी बदले जा सकते हैं। इसके लिए एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें रिजर्व बैंक के एक मसौदे को वित्त मंत्रालय ने हरी झंडी दी है। मंत्रालाय को पुराने और कटे-फटे नोट बदलने के लिए निर्धारित 2009 के नियमों में बदलाव के लिए रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव भेजा था। नए नियम जारी कर दिए गए हैं, जिनमें 200 और 2000 के नोट को भी शामिल किया गया है।

Created On :   7 Sept 2018 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story