अब बंद होगा दस रुपए का नोट,  सिक्कों से चलाना होगा काम

Now the notes of 10 rupees will be banned,coins will have to work
अब बंद होगा दस रुपए का नोट,  सिक्कों से चलाना होगा काम
अब बंद होगा दस रुपए का नोट,  सिक्कों से चलाना होगा काम


 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से भारतीय मुद्रा में कई बदलाव किए गए हैं। जैसे एक हजार के नोट की जगह दो हजार के नोट ने ले ली और जो नए नोट बाजार में आए वो पुराने नोटों से बिल्कुल अलग हैं। इसी कड़ी में एक और कदम उठाते हुए सरकार ने 10 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया है और अब नोट की जहग केवल 10 रुपए के सिक्के ही चलेंगे। हालांकि पहले से ही 10 रुपए सिक्के चलन में हैं, लेकिन अब सिर्फ सिक्के मार्केट में चलेंगे।  

हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि नए नोटों में पहचान के निशान नहीं होने से नेत्रहीनों को भारी परेशानी हो रही है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है वो हलफनामा दायर कर बताए कि इन सिक्कों की पहचान एक-दूसरे से अलग कैसे की जाएगी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए सात मार्च की तारीख तय की है। कोर्ट ने एएसजी के इस दावे पर कहा कि वो कुछ नेत्रहीनों को इसकी पड़ताल के लिए बुला सकती है। कोर्ट के समक्ष केंद्र सरकार और RBI के वकील ने कहा कि नए नोटों को विशेषज्ञों के परामर्श और नेत्रहीनों के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं के सुझावों पर विचार करने के बाद जारी किया गया है।

 

Image result for 10 rupee coin

 

केंद्र सरकार की ओर से ये जानकारी शुक्रवार को हाईकोर्ट को दी गई। कोर्ट ने कहा कि वो नए नोटों की जांच के लिए नेत्रहीनों को बुलाएगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से एएसजी संजय जैन ने कहा कि 10 रुपए के नोट का स्थान सिक्के ले लेंगे। उन्होंने कहा कि 20 और 50 रुपए के नोट की पहचान आसानी से नेत्रहीन शख्स कर सकता है। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि नए नोटों में पहचान के निशान नहीं होने से नेत्रहीनों को भारी परेशानी हो रही है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है वो हलफनामा दायर कर बताए कि इन सिक्कों की पहचान एक-दूसरे से अलग कैसे की जाएगी।

 

Image result for 20 and 50 rupees  new note

 

 

केंद्र सरकार व आरबीआई ने कोर्ट को बताया कि 20 व 50 रुपये के नोट में पहचान के लिए उभरा हुआ निशान नहीं बनाया गया है, क्योंकि यह काफी महंगा है और समय के साथ मिट जाता है। हालांकि 100 व उससे ऊपर के बड़े नोटों में यह उभरा हुआ निशान नेत्रहीनों के लिए बनाया गया है। इसके अलावा एक, दो, पांच और 10 रुपये के सिक्कों के किनारों पर पहचान के लिए खास निशान बनाए जाएंगे।

Created On :   17 Feb 2018 12:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story