नंबर पोर्ट करने के लिए अब 19 नहीं,खर्च करने होंगे सिर्फ 4 रुपए

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । नंबर बदले बिना, कंपनी बदलने के लिए पहले आपको 19 रूपए चुकाने होते थे, लेकिन अब मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बदलने के लिए ग्राहकों को सिर्फ चार रुपए देने होंगे। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा शुल्क में करीब 79 फीसद कटौती करते हुए उसकी अधिकतम दर चार रुपए तय कर दी है। ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रोवाइडर्स की ऑपरेशनल कॉस्ट पिछले 2 साल में घटी है और पोर्ट करने वालों की संख्या बढ़ी है, इसलिए ट्राई ने कीमतों में कमी लाने का फैसला किया है।
बुधवार को ट्राई ने एक बयान के जरिए टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया कि वो हर सफल पोर्टिग के एवज में मौजूदा 19 रुपए शुल्क के बदले ज्यादा से ज्यादा 4 रुपए शुल्क लें। ट्राई ने ये भी कहा है कि कंपनियां एमएनपी के लिए अपनी तरफ से और कम शुल्क लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
गौरतलब है कि एमएनपी शुल्क समीक्षा के लिए ट्राई ने पिछले दिसंबर के मध्य में सलाह प्रक्रिया शुरू कर दी थी और इस साल 16 जनवरी को कंपनी ने इसके लिए एक खुली बहस का आयोजन किया था। अपने बयान में ट्राई ने कहा कि सलाह प्रक्रिया के दौरान भागीदारों से मिली सलाह और अन्य प्रासंगिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह फैसला किया कि एमएनपी की मौजूदा दर में कमी लाने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि एमएनपी सेवा प्रदाता कंपनियों की लागत में काफी कमी आई है और एमएनपी सेवा मांगने वाले ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ गई है।
2009 में तय हुआ था 19 रुपए पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज
2009 में प्रति पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज 19 रुपए तय किया गया था बता दें कि ट्राई ने ये प्रस्ताव सभी कंपनियों के सामने रखते हुए संबंधित पक्षों से 29 दिसंबर तक कमेंट आमंत्रित किए थे। ट्राई ने कहा, "2009 में प्रति पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज 19 रुपए तय किया गया था। यह कीमत अनुमानित फाइनेंशियल डाटा और 2 एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर तय की गई।
2016-17 में 6.36 करोड़ पोर्टिंग रिक्वेस्ट ट्राई के अनुसार 2014-15 में पोर्टिंग के लिए 3.68 करोड़ अनुरोध किए गए थे जयही बकि 2016-17 में यह 6.36 करोड़ थी। ट्राई ने कहा कि प्रति पोर्ट ट्रांजेक्शन की कीमत 2016-17 के ऑडिटेड एन्युअल एकाउंट्स के आधार तय की जाती थी जिसमे लागत 4 रुपए आ रही थी।
Created On :   1 Feb 2018 1:46 PM IST