ओला ग्रुप हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी 50 लाख रुपये
चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला को चलाने वाले ओला ग्रुप ने कोविड-19 के राहत उपायों में सहयोग देने के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में 50 लाख रुपये देने का संकल्प लिया है।
ओला ग्रुप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में हम हरियाणा सरकार के प्रयासों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष इस समय सबसे बुरी तरह प्रभावित लोगों को जमीनी स्तर पर राहत और सहायता देने में महत्वपूर्ण है। इस कोष में अपने विनम्र योगदान के साथ हम अग्रिम पंक्ति के हजारों कर्मचारियों, कानून लागू करवाने वालों, सरकारी अधिकारियों और स्वयंसेवियों की निस्वार्थ सेवा के प्रति आभार जताते हैं, जो इस महामारी से लड़ रहे हैं।
ओला ग्रुप ने पिछले सप्ताह पीएम केयर्स फंड में भी 5 करोड़ की राशि का योगदान दिया था।
कंपनी की सामाजिक कल्याण शाखा, ओला फाउंडेशन ने हाल ही में ड्राइव द ड्राइवर फंड लॉन्च किया था। इस फंड का उद्देश्य नागरिकों और संस्थानों के लिए ओला ग्रुप और एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर में कैब, ऑटो-रिक्शा, और काली-पीली टैक्सी चालकों का समर्थन करना है। ओला समूह और उसके कर्मचारियों ने पहले ही इस कारण से 20 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जबकि भाविश अग्रवाल, सह-संस्थापक एवं सीईओ, ओला ने फंड के लिए अपना 1 साल का वेतन छोड़ा है।
Created On :   19 April 2020 9:01 PM IST