ओला अगले 12 महीने में जोड़ेगी 10 हजार इलैक्ट्रिक वाहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लाखों लोगों को रोज उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली ओला 2019 तक बाजार में 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ने पर विचार कर रहा है। नए इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादातर ई रिक्शा होंगे। कंपनी के सह संस्थापक भाविश अग्रवाल के मुताबिक, ऑटो लोगों की रोज की जरूरत है, क्योंकि यह सस्ता और आसानी से मिलने वाला वाहन है, ई रिक्शा के उपयोग से प्रदूषण में भी कटौती होगी। उन्होंने कहा, हम इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए लगभग 40 लाख किलोमीटर का सफर कर चुके हैं, किफायती और आसानी से मिलने वाली ट्रांसपोर्ट सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकारों और इच्छुक लोगों से बात कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों की सेवा देश के तीन अन्य शहरों में भी शुरू करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया। ओला ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को सड़कों पर उतारने के मद्देनजर एक उपयुक्त नीति को लेकर राज्य सरकारों से बात कर रही है।
कैसे हुई ओला की शुरुआत
2010 में 10x12 के एक छोटे से कमरे से शुरू हुई ओला कंपनी आज भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस कंपनी है। ओला कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में स्थान पाने वाली पहली भारतीय स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत करने वाले दो लोग भविष अग्रवाल और अंकित भाटी हैं। आंकड़ो के अनुसार ओला कंपनी अपने ग्राहकों के साथ रोज लगभग 40 लाख किलोमीटर्स का सफर तय करती है। शुरुआत में यह कंपनी केवल वीकेंड्स पर अपने ग्राहकों को गाड़ी की सुविधा देती थी, लेकिन आज यह रोजमर्रा की जरुरत बन गई है। मजे की बात है कि इतनी बड़ी कंपनी के मालिक भविष अग्रवाल के पास आज तक कोई कार नहीं है और उन्होंने ना खरीदने की कसम खा रखी है।
Created On :   16 April 2018 11:09 PM IST