टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले 'आंसू', अधिकारी कह रहे जल्द घटेंगी कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टमाटरों के महंगे होने का गम अभी कम भी नहीं हुआ है और प्याज ने भी रुलाना शुरु कर दिया है। एक समय में हर किचन में पाए जाने वाले प्याज-टमाटर आजकल सिर्फ मंडियों में ही दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें खरीदता कोई नहीं है। क्योंकि ये दोनों ही अब इतने महंगे होते जा रहे हैं कि आम आदमी और इनके बीच की दूरी बढ़ती ही जा रही है। पिछले महीने 10 रुपए किलो तक बिकने वाला प्याज अब 32-40 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबकि टमाटर पहले ही 80-100 रुपए किलो तक बिक रहा है।
क्यों बढ़ रही हैं लगातार कीमतें?
दरअसल, बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर और प्याज की सप्लाई कम हो गई है जिस वजह से इनके दाम आसमान छूते जा रहे हैं। इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में बारिश सिर्फ नाम मात्र की ही हुई है इस कारण भी प्याज की पैदावार नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ व्यापारियों का ये भी कहना है कि कई जगहों पर ज्यादा बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे प्याज पूरी तरह खराब हो गई। इस कारण मार्केट में इसकी सप्लाई कम हो गई। जबकि कुछ लोग कम सप्लाई होने के बाद भी प्याज को विदेशों में सप्लाई कर रहे हैं, जिस कारण भी प्याज की कीमतें रुला रही हैं।
जल्द ही कम होंगी कीमतें: कृषि सचिव
कृषि सचिव शोभना के. पटनायक का कहना है कि प्याज की कीमतों का बढ़ना केवल तात्कालिक मामला है और अगले महीने तक नई फसल आने से स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की खुदरा और बिक्री मूल्य की निगरानी रख रही है। अगले महीने तक मार्केट की डिमांड को पूरा करने के लिए प्याज का स्टॉक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्याज की कीमतों में जल्दी ही कमी आएगी। शोभना ने कहा कि कई जगहों पर बारिश न होने की वजह से प्याज की फसल प्रभावित हुई है जिससे प्याज की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश में जल्दी तैयार होने वाली खरीफ प्याज को पहले ही निकाला जा रहा है जिससे इसकी सप्लाई बढ़ेगी और आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें कम होंगी।
पिछले महीने से ही कम हो गई थी सप्लाई
प्याज की सप्लाई जुलाई महीने से ही कम हो गई थी। देश में प्याज की सबसे बड़ी थोक मार्केट लसलगांव में भी प्याज की सप्लाई नहीं हो पाई थी। जिस वजह से जो प्याज का स्टॉक खत्म हो गया और जो प्याज बेची जा रही थी वो स्टोरेज से निकाली जा रही थी। पहले रोजाना जितनी प्याज की सप्लाई इस मार्केट में होती थी। उससे आधी सप्लाई होने लगी थी जिस वजह से भी प्याज की कीमतों में भी भारी बढोतरी दर्ज की गई।
Created On :   9 Aug 2017 10:36 AM IST