Online रेल टिकट बुकिंग पर 3 महीने तक नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

Online ticket booking for railway tickets will not take up to 3 months
Online रेल टिकट बुकिंग पर 3 महीने तक नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
Online रेल टिकट बुकिंग पर 3 महीने तक नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अगर रेलवे टिकट की बुकिंग Online करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। सरकार ने टिकट की Online बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को नवंबर 2016 से 30 जून तक के लिए माफ कर दिया था़ जिसे एक बार फिर रेलवे ने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। अब 30 सितंबर तक रेलवे ने Online बुकिंग कराने पर आपको कोई सर्वीस चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

20-40 रुपए तक लगता है सर्विस चार्ज

आपको बता दें कि रेलवे टिकट को Online बुक कराने पर आपको 20 से 40 रुपए तक हर टिकट पर सर्विस चार्ज के रुप में देना होता है। 23 नवंबर 2016 को सरकार ने Online पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सर्विस चार्ज को 30 जून तक के लिए माफ कर दिया था, जिसे रेलवे ने 3 महीने तक बढाकर 30 सितंबर कर दिया है।

500 करोड़ का नुकसान हो सकता है

टिकटों की Online बुकिंग पर सर्विस चार्ज को फिर से माफ करने पर रेलवे को लगभग 500 करोड़ का नुकसान होने की संभावना है।

Created On :   6 July 2017 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story