Opening bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (15 मार्च, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। तकरीबन सपाट खुला लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 18.61 अंकों की कमजोरी के साथ 50,773.47 पर खुला और 50,263.40 तक लुढ़का।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15,048.40 पर खुला और 14,884.90 तक फिसला।
जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, फटाफट जानें आज क्या हैं दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, LT, HCL टेक, NTPC, ITC, बजाज ऑटो, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, सन फार्मा, HDFC और HDFC बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे बीते सत्र से 515 अंकों यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 50,277.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 134.95 अंकों यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 14,896 पर बना हुआ था।
गौतम अडानी ने मस्क-बेजोस को छोड़ा पीछे
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 18.61 अंकों की कमजोरी के साथ 50,773.47 पर खुला और 50,263.40 तक लुढ़का। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15,048.40 पर खुला और 14,884.90 तक फिसला।
Created On :   15 March 2021 10:06 AM IST