गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा, निफ्टी 16600 से नीचे आया

Opening bell: Sensex fell 900 points, Nifty come below 16600
गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा, निफ्टी 16600 से नीचे आया
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा, निफ्टी 16600 से नीचे आया
हाईलाइट
  • निफ्टी 187 अंकों की गिरावट के साथ 16
  • 606 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 697 अंक की कमी के साथ 55
  • 549 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (02 मार्च, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 697 अंक की कमी के साथ 55,549 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 187 अंकों की गिरावट के साथ 16,606 के स्तर पर खुला। 

रूस और यूक्रेन तनाव से पेट्रोल- डीजल पर कितना असर, यहां जानें लेटेस्ट कीमत

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 मार्च, मंगलवार) महाशिवरात्रि के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद था। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन NSE और BSE में कोई कारोबार नहीं हुआ। 

जबकि इससे पहले के सत्र (28 फरवरी, सोमवार) में बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   2 March 2022 5:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story