Opening bell: 46000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज हुई तेजी

Opening bell: 46000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज हुई तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 13
  • 597.50 पर
  • सेंसेक्स में 270 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई
  • सेंसेक्स रिकॉर्डतोड़ 46
  • 373.34 तक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 दिसंबर, सोमवार) रिकार्डतोड़ शुरुआत के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 46,373.34 तक उछला जो कि सेंसेक्स का एक नया रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार निफ्टी भी 80 अंकों की बढ़त बनाकर 13,597.50 तक चढ़ा जो कि नया रिकॉर्ड स्तर है।

सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 203.03 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 46,302.04 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 59.30 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 13,573.15 पर कारोबार कर रहा था।

TATA ग्रुप लगाएगा एयर इंडिया के लिए बोली, Air Asia India में हो सकती है मर्ज

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 185.69 अंकों की तेजी के साथ 46,284.70 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 46,373.34 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 46,231.31 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 57.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,571.45 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,597.50 तक उछला, जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,556.40 रहा।

Created On :   14 Dec 2020 5:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story