Opening bell: 48,600 के ऊपर रिकॉर्ड उंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 06 जनवरी 2021) मजबूती के साथ खुला। लेकिन एशिया के अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से जल्द ही गिरावट आ गई। हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 48,600 के ऊपर रिकॉर्ड उंचाई पर खुला और निफ्टी भी 14,244 तक उछला।
सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे पिछले सत्र से महज 30.27 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 48,468.05 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से सिर्फ 2.10 अंकों यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 14,201.60 पर बना हुआ था।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में 29 दिनों बाद फिर लगी आग, जानें आज के दाम
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 178.88 अंकों की तेजी के साथ 48,616.66 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 48,372.96 पर आ गया, हालांकि बाद में फिर रिकवरी आई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 41.45 अंकों की तेजी के साथ 14,240.95 पर खुला और 14,244.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,183.35 रहा।
Created On :   6 Jan 2021 10:33 AM IST