Opening bell: सेंसेक्स 48400 के पार, निफ्टी 14200 के स्तर पर खुला

Opening bell: सेंसेक्स 48400 के पार, निफ्टी 14200 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार, 08 जनवरी 2021) बढ़त पर खुला। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 48500 के ऊपर चला गया जबकि निफ्टी फिर नए शिखर को छुआ। निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद 14,259 तक चढ़ा।

सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे पिछले सत्र से 334.81 अंकों यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 48,428.13 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 106.45 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 14,243.80 पर बना हुआ था।

5 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानें आज क्या हैं दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान TCS, सिप्ला, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी और ITC के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंडाल्को, टटा स्टील, HDFC पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो,  आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, IT, FMCG, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, PSU बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 371.59 अंकों की तेजी के साथ 48,464.91 पर खुला और 48,503.71 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,365.58 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 121.05 अंकों की तेजी के साथ 14,258.40 पर खुला और 14,259.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,221.65 रहा।

  

Created On :   8 Jan 2021 4:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story