Opening bell: नव वर्ष के पहले बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 120.70 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार नव वर्ष के पहले और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (01 जनवरी, शुक्रवार) को बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 47,917 के करीब पहुंचा और अगला पड़ाव 48,000 के करीब है। वहीं, निफ्टी फिर 14,000 के पार चला गया। दोनों सूचकांकों ने आरंभिक कारोबार के दौरान नई बुलंदियों को छुआ।
सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे बीते सत्र से 158.83 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 47,910.16 पर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 40.90 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 14,022.65 पर बना हुआ था।
साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने दी ग्राहकों को राहत
आज शुरुआती कारोबार के दौरान मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 33.95 अंकों की तेजी के साथ 47,785.28 पर खुला और 47,916.56 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,771.15 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.35 अंकों की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला और 14,028.90 तक उछला जबकि निचला स्तर 13,991.35 रहा।
जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। कोरोनावायरस के टीके आने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के कोरोना महामारी से उबरकर धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीदों से निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है।
Created On :   1 Jan 2021 10:17 AM IST