Opening bell: गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, 100 अंकों से ज्यादा टूटा निफ्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के के तीसरे दिन (बुधवार 27 जनवरी, 2021) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 350 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 14,121 तक गिरा। आगामी बजट से पहले देश के शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 356.17 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 47,991.42 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 112.40 अंकों यानी 0.79 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,126.50 पर बना हुआ था।
तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, जानिए पेट्रोल- डीजल की कीमत
आज शुरुआती कारोबार के दौरान HCL टेक, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, डिविस लैब और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं ग्रासिम, BPCL, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल और फार्मा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं ऑटो, प्राइवेट बैंक, IT, PSU बैंक, FMCG, मीडिया और रियल्टी गिरावट पर खुले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 37.69 अंकों की बढ़त के साथ 48,385.28 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 48,387.25 तक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में फिसलकर 47,980.91 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से महज 0.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,237.95 पर खुला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 14,120.95 पर आ गया।
Created On :   27 Jan 2021 10:27 AM IST