Opening bell: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 151 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वॉलस्ट्रीट से मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (23 मार्च, मंगलवार) रौनक लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 14,800 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151.50 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला।
पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें आज क्या है दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, NTPC, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, HDFC और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, HCL टेक, इंडसइंड बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के सेयर हरे निशान पर बंद हुए।
अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा
सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 262 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 50,33.61 पर कारोबार कर रहा था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.65 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 14,813.05 पर बना हुआ था।
Created On :   23 March 2021 9:33 AM IST