Opening bell: शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स 495 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 मार्च, गुरुवार) बहार आई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 495 अंक चढ़ा और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा उछला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.63 अंकों की बढ़त के साथ 50,161.25 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,296.35 तक उछला।
जानें पेट्रोल-डीजल की आज क्या है आपके शहर में कीमत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 134.20 अंकों की तेजी के साथ 14,855.50 पर खुला और 14,875.20 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,835.80 रहा।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी और इंफोसिस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एल एंड टी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, रिलायंस, आदि शामिल हैं।
सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे बीते सत्र से 429.78 अंकों यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 50,231.40 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 134.55 अंकों यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 14,855.85 पर बना हुआ था।
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी
आपको बता दें कि फेडरल रिजर्व ने अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना वृद्धि दर को 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल फंड रेट को को शून्य से 0.25 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है।
Created On :   18 March 2021 9:44 AM IST