Opening bell: गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 244 अंक लुढ़का
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (19 मार्च, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 48,767.32 तक फिसला, जबकि इस दौरान उपरी स्तर 49,001.26 रहा।
आज आमजनों को एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 86.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,471.15 पर खुला और 14,414.50 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,492.35 रहा।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC और अल्ट्राटेक सीमेंट के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में HCL टेक, रिलायंस, इंफोसिस, ICICI बैंक, TCS, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ONGC, LT, NTPC, HDFC, आदि शामिल हैं।
दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी
सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 384.07 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 48,832.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 111.85 अंकों यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 14,446 पर बना हुआ था।
Created On :   19 March 2021 9:16 AM IST