इजरायल में 1 सितंबर तक विमानों के संचालन पर रोक

Operation halted in Israel until 1 September
इजरायल में 1 सितंबर तक विमानों के संचालन पर रोक
इजरायल में 1 सितंबर तक विमानों के संचालन पर रोक
हाईलाइट
  • इजरायल में 1 सितंबर तक विमानों के संचालन पर रोक

जेरूसलम, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के मामलों में वृद्धि के बाद इजरायल सरकार ने विमानों के संचालन पर प्रतिबंध एक सितंबर तक बढ़ा दिया है। देश की एयरपोर्ट अथारिटी ने यह जानकारी दी।

इस प्रतिबंध से विदेशी नागरिकों के देश में आने पर रोक जारी रहेगी। ऐसे में केवल वे ही विदेशी आ सकते हैं जिन्होंने विशेष तौर पर अनुमति ली होगी। उन्हें भी नियम के तहत 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अनुमानत: एक अगस्त से इजरायली हवाई सेवा शुरू की जा सकेंगी। लेकिन कोरोना के मामले अचानक बढ़ जाने प्लान में देरी की गई। पहले जहां प्रतिदिन कुछ दर्जन मामले आ रहे थे, वहीं अब यह बढ़कर दो हजार तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 50,714 हो गए हैं, इनमें से 28,424 एक्टिव केस हैं। अब तक इस बीमारी से 415 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   21 July 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story