खरीफ सीजन 2019-20 में पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा हुई धान की खरीद

Paddy procurement increased by 9 percent over last year in Kharif season 2019-20
खरीफ सीजन 2019-20 में पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा हुई धान की खरीद
खरीफ सीजन 2019-20 में पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा हुई धान की खरीद

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर किसानों से धान की खरीद खरीफ विपणन सीजन 2019-20 में पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी से ज्यादा की है।

भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई से मंगलवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सरकारी एजेंसियों ने देशभर में किसानों से खरीफ सीजन 2019-20 में अब तक 648.08 लाख टन धान की खरीद की है, जोकि पिछले सीजन की इसी अवधि के आंकड़े 592.59 लाख टन से 9.36 फीसदी अधिक है।

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में रबी सीजन में उगाई जाने वाली धान की फसल की जो सरकारी खरीद होती है, उसे भी खरीफ विपणन वर्ष में ही शामिल किया जाता है। इस प्रकार रबी सीजन के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु आदि राज्यों में धान की कुल खरीद 39.40 लाख टन हुई है, जिसे चावल के मद में देखा जाए तो कुल खरीद 26.41 लाख टन हुई है।

केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 में धान के सामान्य ग्रेड का एमएसपी 1815 रुपये प्रतिकुंटल और ग्रेड-ए का 1835 रुपये प्रतिकुंटल तय किया है।

वहीं, पूरे देश में 2019-20 के दौरान किसानों से खरीदे गए धान का कुल परिमाण 648.08 लाख टन को अगर चावल के मद में देखा जाए तो यह 438.24 लाख टन आता है। वहीं, बीते साल इसी अवधि के दौरान किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए धान के कुल परिमाण 592.59 लाख टन को अगर चावल के मद में देखा जाए तो यह 397.03 लाख टन आता है।

Created On :   5 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story