पैसाबाजार और आरबीएल बैंक ने लॉन्च किया डुएट क्रेडिट कार्ड

Paisabazaar and RBL Bank launch Duet Credit Card
पैसाबाजार और आरबीएल बैंक ने लॉन्च किया डुएट क्रेडिट कार्ड
लाइन-ऑफ-क्रेडिट पैसाबाजार और आरबीएल बैंक ने लॉन्च किया डुएट क्रेडिट कार्ड
हाईलाइट
  • ये क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर कैशबैक देता है

डिजिटल डेस्क, गुड़गांव। कंज़्यूमर क्रेडिट डिजिटल मार्केटप्लेस और फ़्री क्रेडिट स्कोर प्लेटफ़ॉर्म पैसाबाजार और आरबीएल ने एक नए को-क्रिएटेड क्रेडिट कार्ड ‘डुएट’ की लॉन्च की घोषणा की है। डुएट एक 2-इन-1 प्रोडक्ट है जो ग्राहकों की दो अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करता है। ये क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर कैशबैक देता है और आरबीएल बैंक की ओर से एक लाइन-ऑफ-क्रेडिट, जिसका उपयोग कर ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में तुरंत पैसेट्रान्सफर कर सकते हैं। 

डुएट आरबीएल बैंक का लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, जिसके डायरेक्ट कैशबैक बेनिफ़िट आसानी से समझ आते हैं। कार्ड पर अन-लिमिटेड कैशबैक उपलब्ध है, ये सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च पर फ्लैट 1% कैशबैक देता है।

डुएट एक्सक्लूसिवली पैसाबाज़ार प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इस कार्ड को लेने की पूरी प्रक्रिया शुरुआत से अंत तक डिजिटल है। यह पैसाबाज़ार के नियो-लेंडिंगप्रोडक्ट्स का हिस्सा होगा। डुएट पैसाबाज़ार पर पैसा ऑन डिमांड (पीओडी) क्रेडिट कार्ड की जगह लेगा। 

आरबीएल बैंक, हैड प्रोडक्ट्स-क्रेडिट कार्ड, उत्कर्ष सक्सेना ने कहा कि, “हम पैसाबाजार के साथ इस पार्टनरशिप के ज़रिये अपनी क्रेडिट ऑफरिंग बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। यह हमें फ्लेक्सिबल लैंडिंग प्रोडक्ट और कई वैल्यू एडेड ऑफर्स के साथ ग्राहकों को बेहतर क्रेडिट कार्ड एक्सपीरियंस देने में सक्षम करेगा।

पैसाबाज़ार के सीनियर डायरेक्टर, गौरव अग्रवाल ने कहा, ""पैसाबाज़ार में, हमारा ध्यान प्रोडक्ट, प्रक्रिया और पार्टनरशिपके माध्यम से इनोवेशन पर है, ताकि बड़ेकंज़्यूमर सेगमेंट की पूरी ना हो पा रही मौजूदा ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। आरबीएल बैंक के साथ डुएट क्रेडिट कार्ड हमारी नियो-लैंडिंग स्ट्रेटेजी को मज़बूत करने की यात्रा में एक और कदम है,जिसका उद्देश्य हमारे उपभोक्ताओं और लैंडिंग इकोसिस्टम केलिए चीज़ों को बेहतर बनाना है।

पैसाबाज़ार इंडस्ट्री में इनोवेशन, सप्लाई और प्रोसेस गैप्सको कवर करने के लिए अपनी नियो-लैंडिंग स्ट्रेटेजी बना रहा है। इसका उद्देश्य नएलैंडिंग सोल्युशन बनाना और अलग-अलग क्षेत्रों, इनकम लेवल और क्रेडिट प्रोफाइल वाले बड़े कंज़्यूमर सेगमेंटकी पहुँच क्रेडिट तक आसान बनाना है।

Created On :   8 Dec 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story