आधार से नहीं जुड़ा होने पर 31 मार्च के बाद निष्क्रिय हो जाएगा PAN कार्ड

PAN to become inoperative after 31 March if not linked with Aadhaar
आधार से नहीं जुड़ा होने पर 31 मार्च के बाद निष्क्रिय हो जाएगा PAN कार्ड
आधार से नहीं जुड़ा होने पर 31 मार्च के बाद निष्क्रिय हो जाएगा PAN कार्ड
हाईलाइट
  • PAN को 31 मार्च 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है
  • वह निष्क्रिय हो जाएगा
  • न और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ायी गयी है
  • हालांकि 17.58 करोड़ पैन को अभी 12 अंकों वाले आधार से जोड़ा जाना है

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कहा है कि अगर स्थायी खाता संख्या (PAN) को 31 मार्च 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा। पैन और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ायी गयी है और मौजूदा समयसीमा 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। विभाग के अनुसार 27 जनवरी 2020 तक 30.75 करोड़ पैन को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है। 

हालांकि 17.58 करोड़ पैन को अभी 12 अंकों वाले आधार से जोड़ा जाना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि जिस व्यक्ति को एक जुलाई 2017 तक पैन आबंटित किये गये हैं, उन्हें उसे आयकर कानून की धारा 139 एए की उप-धारा (2) के तहत अपने आधार के बारे में 31 मार्च 2020 तक सूचना देनी है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पैन उसके बाद निष्क्रिय हो जाएगा। 

आयकर कानून की धारा 139एए (2) के अनुसार एक जुलाई 2017 तक जिन लोगों के पास पैन है और आधार लेने के लिये पात्र हैं, उन्हें आधार संख्या के बारे में कर प्राधिकरण को जानकारी देनी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि जिन लोगों का पैन निष्क्रिय हो जाएगा, उन्हें सूचना नहीं देने को लेकर आयकर कानून के तहत परिणाम भुगतने होंगे। विभाग के अनुसार जो लोग 31 मार्च 2020 के बाद पैन को आधार से जोड़ते हैं, वह आधार संख्या की जानकारी देने के बाद से परिचालन में आ जाएगा।

Created On :   14 Feb 2020 6:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story