पारले एग्रो पीईटी बोतलों के रिसाइकिलिंग में करेगी 50 करोड़ रुपये का निवेश

Parle Agro to invest Rs 50 crore in recycling PET bottles
पारले एग्रो पीईटी बोतलों के रिसाइकिलिंग में करेगी 50 करोड़ रुपये का निवेश
पारले एग्रो पीईटी बोतलों के रिसाइकिलिंग में करेगी 50 करोड़ रुपये का निवेश

मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। बेवरेज दिग्गज पारले एग्रो ने सोमवार को कहा कि वह अगले तीन सालों में अपने एंड-टू-एंड कचरा प्रबंधन कार्यक्रम में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इंडिया पॉल्यूश्न कंट्रोल एसोसिएशन और नेप्रा के साथ अपने 100 फीसदी पीईटी बोतलों वाले कचरे को बीनने और रिसाइकिल करने का समझौता किया है और उसे रिसाइकिल करके कपड़ा और अन्य उद्योगों में भेजा जाएगा।

पार्ले एग्रो के प्रबंध निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी नादिया चौहान के हवाले से बयान में कहा गया, हम इस प्रयास में अगले तीन सालों में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी 30 फीसदी की विकास दर को देखते हुए , हम अपने पीईटी संवहनीयता में हर साल निश्चित रूप से निवेश बढ़ाते रहेंगे।

Created On :   23 Sep 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story