बफर स्टॉक से दाल मंगाने के लिए पासवान ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

Paswan wrote a letter to the Chief Ministers seeking pulses from buffer stock
बफर स्टॉक से दाल मंगाने के लिए पासवान ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
बफर स्टॉक से दाल मंगाने के लिए पासवान ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि उचित कीमतों पर आम उपभोक्ताओं को दाल मुहैया करवाने के मकसद से सभी राज्यों को केंद्र सरकार के बफर स्टॉक से दाल प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

दालों की कीमतों को काबू में रखने के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने राज सरकारों से बफर स्टॉक से दाल प्राप्त करने को कहा है।

पासवान ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए बताया, बाजार में दालों की कीमतों पर नियंत्रण रखने और उपलब्धता बढ़ाने के लिए मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। सभी राज्य, केंद्रीय बफर स्टॉक से अपनी जरूरत के मुताबिक दाल मंगाएं और पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) व अन्य माध्यमों से इसका वितरण सुनिश्चित करें ताकि आमलोगों को उचित दर पर दाल मिल सके।

गौरतलब है कि देश के प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों में इस साल मानसून के आखिर में भारी बारिश होने से खरीफ दलहनों की फसल खराब होने के कारण उड़द और मूंग के दाम में भारी वृद्धि हुई है और अन्य दालों के खुदरा भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उधर, बाजार में इस बात की चर्चा है कि देश में उड़द और मूंग की आपूर्ति कम होने के कारण सरकार खुदरा व थोक विक्रेताओं के लिए इसके भंडारण की सीमा तय कर सकती है।

हालांकि इस संबंध में आईएएनएस ने हाल ही में केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय में सचिव अविनाश श्रीवास्तव से बीते सोमवार को पूछा तो उन्होंने कोई स्पष्ट संकेत नहीं देते हुए कहा सरकार जब फैसला लेगी तो बता दिया जाएगा।

ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार को दालों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आयात खोलने पर विचार करना चाहिए।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में चार लाख टन तुअर (अरहर), डेढ़ लाख टन उड़द और डेढ़ लाख टन मूंग के आयात की अनुमति दी है। इसके अलावा, डेढ़ लाख टन मटर का आयात करने की अनुमति दी गई है। लेकिन आयात की समय सीमा 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 तक की गई थी, वह भी समाप्त हो चुकी है।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दालों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार उड़द और मूंग का कोटा बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को तुअर दाल का खुदरा भाव 98 रुपये प्रति किलो जबकि उड़द दाल 105 रुपये और मूंग दाल 72 रुपये किलो था।

Created On :   11 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story