फूड एंड एग्रो सेक्टर में सरकार के साथ पतंजलि करेगी 10,000 करोड़ का निवेश

patanjali has tied up with government for investing 10000 crore in food and agro sector
फूड एंड एग्रो सेक्टर में सरकार के साथ पतंजलि करेगी 10,000 करोड़ का निवेश
फूड एंड एग्रो सेक्टर में सरकार के साथ पतंजलि करेगी 10,000 करोड़ का निवेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के फूड एंड एग्रो सेक्टर में अगले कुछ वर्षों में बड़ा निवेश होगा। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 13 मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ 68000 करोड़ रुपए का करार किया है। वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल के दौरान ये करार हुए। फेस्टिवल में सरकार ने 40 देशों की कंपनियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। सरकार और पतंजलि के बीच 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का समझौता हुआ है। केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल की उपस्थिति में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने एमओयू साइन किया। 

पतंजलि के अलावा आईटीसी, पेप्सिको, कोका कोला, हरशे सहित कई और कंपनियों ने भी निवेश किया है। मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार पेप्सिको अगले 5 साल में 13000 करोड़, आईटीसी ने 10 हजार करोड़ रुपए, कोका कोला ने भी 11 हजार करोड़ निवेश करने का फैसला लिया है।

आईटीसी ने बताया कि कंज्यूमर गुड्स मैनुफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक के के विकास पर यह निवेश किया जाना है। आईटीसी के सीईओ संजीव पुरी ने कहा कि भारत की आबादी 1.3 अरब है और यहां 2025 तक कंजम्पशन मार्केट का 3 गुना बढ़कर 4 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। आईटीसी किसानों के विकास के लिए काम कर रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए फूड एंड एग्रो सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रही है। 

पतंजलि का कारोबार बीते फाइनेंशियल ईयर में 10,561 करोड़

योग गुरू बाबा रामदेव ने कुछ महीनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि उसका कारोबार बीते फाइनेंशियल ईयर में 10,561 करोड़ रुपए हो गया है और अब उनकी कंपनी दूसरी ग्लोबल FMCG कंपनियों के करीब पहुंच गई है। वहीं हुरुन इंडिया की तरफ से जारी लिस्ट में बालकृष्ण की संपत्ति में 173% का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है। पिछले साल तक 25वें नंबर पर रहने वाले आचार्य बालकृष्ण इस साल टॉप-10 अमीरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

 

Created On :   4 Nov 2017 12:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story