बाबा रामदेव ला रहे रहे 'स्वदेशी पतंजलि' अंडरवियर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में जन्मे योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट्स के माध्यम से एक बड़े बिजनेस टाईकून बनते जा रहे है। कॉस्मेटिक और घरेलू प्रोडक्ट्स के बाद अब बाबा रामदेव की नजर देश के कपड़े के बाजार पर है। ख़बरों कि माने तो पतंजलि अब "परिधान" नाम से अपना ब्रांड अगले वर्ष तक बाजार में ला सकता है। "परिधान" देश भर में अपने 250 से ज्यादा स्टोर खोलेगी। इन स्टोर में अंडरवियर से लेकर स्पोर्ट्स वियर हर तरह के कपड़े मिलेगे। हाल ही में पतंजलि ने चंडीगढ़ में अपना पहला रेस्टोरेंट पौष्टिक नाम से खोला था।
यह भी पढ़ें : पतंजलि के बालकृष्ण TOP- 10 भारतीय अमीरों में शामिल
गौरतलब है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स वाली विदेशी कम्पनियों को पतंजलि से कड़ी टक्कर मिल रही है जिसके बाद से बाबा हर फील्ड में हाथ आजमा रहें है। खाने पीने से लेकर कपड़ो तक के बाजार में पतंजलि के उतरने की पूरी योजना है। बाबा रामदेव विदेशी कंपनियों द्वारा भारतीय पैसा विदेश ले जाने के पक्ष में नहीं हैं और इसीलिए वे हर तरह के मार्केट में विदेशी कंपनियों को टक्कर देने का विचार बना चुके हैं।
मानी अपने समर्थकों की राय
बाबा के मुताबिक उनके समर्थक उन्हें हमेशा योग कपड़े लाने की सलाह देते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए ही "परिधान" को शुरू करने की बात की जा रही है। "परिधान" में केवल जीन्स ही नहीं बल्कि अन्य देशी व वेस्टर्न कपड़े भी मिलेंगे। इसमें बच्चों ,महिलाओं के लिए जीन्स और फार्मल कपड़े मिलेंगे। इन स्टोर्स में अंडरवियर, स्वेटर से लेकर स्पोर्ट्सवियर तक हर तरह के कपड़े उपलब्ध होंगे।
विदेश में बिकेंगे jeans
बाबा के फॉलोअर्स सिर्फ भारत में ही नहीं हैं। बल्कि पूरे विश्व में है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के अलावा बांग्लादेश और अफ्रीका में भी स्टोर खोले जाएंगे ।
Created On :   27 Sept 2017 8:59 PM IST