पतंजलि के बालकृष्ण TOP- 10 भारतीय अमीरों में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आर्थिक आजादी और स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करने का संदेश देने वाले योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति 70 हजार करोड़ हो गई है, जिसके बाद वो देश के टॉप-10 अमीरों में शामिल हो गए है। ये कहना है अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली हुरुन इंडिया का। हुरुन इंडिया हर साल अमीरों की लिस्ट जारी करती है। टॉप-10 अमीरों में राधाकृष्ण दामानि भी शामिल हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी इस बार भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।
173% तक बढ़ गई बालकृष्ण की संपत्ति
हुरुन इंडिया की तरफ से जारी लिस्ट में बालकृष्ण की संपत्ति में 173% का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है। पिछले साल तक 25वें नंबर पर रहने वाले आचार्य बालकृष्ण इस साल टॉप-10 अमीरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। योग गुरू बाबा रामदेव ने कुछ महीनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि उसका कारोबार बीते फाइनेंशियल ईयर में 10,561 करोड़ रुपए हो गया है और अब उनकी कंपनी दूसरी ग्लोबल FMCG कंपनियों के करीब पहुंच गई है। वहीं D-Mart के मालिक राधाकृष्ण दामानि भी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं, जबकि एंड्योरेंस टेक के अनुराग जैन की संपत्ति में भी 286% का इजाफा हो गया है और वो भी टॉप-10 में शामिल हैं।
यमन की GDP से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी की संपत्ति
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 58% का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी संपत्ति 2.57 लाख करोड़ रुपए हो गई है। अंबानी की जितनी संपत्ति है, वो यमन की GDP से 50% ज्यादा है। आपको बता दें कि अंबानी का जन्म भी यमन में ही हुआ था और आज उनकी संपत्ति यमन की GDP से भी ज्यादा हो गई है। अंबानी का नाम पिछले 6 सालों से सबसे अमीर भारतीय के तौर पर दर्ज है।
मीडिया डॉट नेट के दिव्यांक तुरखिया सबसे युवा अमीर
हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट में युवाओं को भी शामिल किया गया है। इस साल की रिपोर्ट में 40 से कम उम्र के 5 लोगों का नाम शामिल हैं। जिसमें मीडिया डॉट नेट के दिव्यांक तुरखिया सबसे ऊपर हैं। दिव्यांक तुरखिया अभी 34 साल के हैं। इसमें खास बात यै है कि ये सभी पांचों लोग टेक्नोलॉजी बिजनेस से जुड़े हुए हैं और इन्होंने अपनी संपत्ति खुद अपने दम पर ली है। वहीं बैंग्लोर की रहने वाली 42 साल की अंबिगा सुब्रमण्यन का नाम सबसे युवा अमीर महिला के तौर पर शामिल किया गया है। अंबिगा डाटा एनालिटिक्स कंपनी मि-सिग्मा की को-फाउंडर हैं।
ग्लोबल प्लेट्स की रैंकिंग में भारत की 14 कंपनियां
प्लेट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग्स के अनुसार टॉप टेन कंपनियों की लिस्ट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने भी जगह बनाई है। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआइएल) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई है। उसने रूस की गैस कंपनी गजरपोम और जर्मनी की ई. ऑन को पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में ओएनजीसी 20वें स्थान से छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गई। आइओसी लगातार अपनी स्थिति सुधार रही है। वर्ष 2015 में यह 66वें स्थान पर थी। एसएंडपी ग्लोबल प्लेट्स की रैंकिंग में भारत की 14 एनर्जी कंपनियों ने जगह बनाई है। 250 कंपनियों की इस सूची में पिछले साल भारत की 15 कंपनियां थीं।
टॉप-10 अमीर की लिस्ट में कौन है शामिल?
- मुकेश अंबानी - 2,57,900 करोड़ रुपए
- दिलीप सांघवी - 89,000 करोड़ रुपए
- लक्ष्मीनारायण मित्तल - 88,200 करोड़ रुपए
- शिव नादार - 85,100 करोड़ रुपए
- अजीम प्रेमजी - 79,300 करोड़ रुपए
- साइरस एस पुनावाल - 71,100 करोड़ रुपए
- गौतम अडानी - 70,600 करोड़ रुपए
- आचार्य बालकृष्ण - 70,000 करोड़ रुपए
- उदय कोटक - 62,700 करोड़ रुपए
- सुनील मित्तल - 56,500 करोड़ रुपए
Created On :   26 Sept 2017 12:11 AM IST