Fuel Price: कोरोना संकट में जारी है पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज की कीमत

Fuel Price: कोरोना संकट में जारी है पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में लंबे समय तक गिरावट के बाद हल्की तेजी देखने को मिली है। आज (सोमवार, 22 जून) भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों ने लगातार 16 वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पेट्रोल के रेट में जहां 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं डीजल 57 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। देखा जाए तो पिछले 16 दिनों में पेट्रोल जहां 8.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 9.45 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने का कारण एक्साइज ड्यूटी में इजाफा होना है। बता दें कि 16 मार्च के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने ग्राहकों के लिए पूरे 82 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि इस बीच केंद्र सहित कई राज्यों ने कच्चा तेल बेहद सस्ता होने के चलते उस कीमत पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया था। लेकिन 7 जून से एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया है। फिलहाल जानते हैं आज की कीमत...

भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 507 अरब डॉलर से ऊपर

आज की कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

79.56 रुपए प्रति लीटर

78.85 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

86.36 रुपए प्रति लीटर

77.24 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

81.27 रुपए प्रति लीटर

74.14 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

82.87 रुपए प्रति लीटर

76.30 रुपए प्रति लीटर

भारत, AIIB ने 75 करोड़ डॉलर के कोविड रेस्पॉन्स सपोर्ट करार पर हस्ताक्षर किए

कच्चे तेल में कारोबार
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई)पर सोमवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 42.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 42.52 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से तकरीबन सपाट 39.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 40.16 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

Created On :   22 Jun 2020 3:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story