दिल्ली में 75 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, लगातार 5वें दिन घटा दाम

Petrol falls below Rs 75 a liter in Delhi, price reduced for 5th consecutive day
दिल्ली में 75 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, लगातार 5वें दिन घटा दाम
दिल्ली में 75 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, लगातार 5वें दिन घटा दाम
हाईलाइट
  • दिल्ली में 75 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल
  • लगातार 5वें दिन घटा दाम

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को सोमवार को लगातार पांचवें दिन राहत मिली। तेल विपणन कंपनियों ने फिर पेट्रोल के दाम में 11 से 12 पैसे जबकि डीजल के दाम में 19 से 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 75 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। लगातार पांच दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 80 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.98 रुपये, 77.58 रुपये, 80.58 रुपये और 77.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 68.26 रुपये, 70.62 रुपये, 71.57 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

Created On :   20 Jan 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story