PNB के ग्राहक ज्यादा पैसे देने हो जाएं तैयार, जानिए क्यों?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को किसी नॉन बेस ब्रांच में 5,000 रुपये से ज्यादा का कैश डिपॉजिट करने पर चार्ज देने होगा, भले ही वह ब्रांच उसी शहर में क्यों न हो। फिलहाल PNB के ग्राहकों को नॉन बेस ब्रांच में 25,000 रुपये से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर ही चार्ज देना पड़ता है।
कितना चार्ज देना होगा
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है, ‘बेस ब्रांच से अलग उसी शहर की किसी दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक के कैश डिपॉजिट पर 1 सितंबर 2017 से नॉन क्रेडिट से जुड़े चार्जेज को रिवाइज करने का फैसला किया गया है.’ ग्राहकों को 5,000 रुपये से अधिक के कैश डिपॉजिट पर प्रति 1,000 रुपये पर 1 रुपया देना होगा।
आउटस्टेशन ब्रांच में लगेगा ज्यादा चार्ज
किसी आउटस्टेशन ब्रांच (बाहर की ब्रांच) में 5,000 रुपये तक के कैश डिपॉजिट पर 1 सितंबर से कोई चार्ज नहीं लगेगा। मौजूदा समय में इसकी लिमिट 25,000 रुपये तक है। वहीं, आउटस्टेशन ब्रांच में 5,000 रुपये से ज्यादा के कैश डिपॉजिट पर प्रति हजार 2 रुपये का चार्ज लगेगा या प्रति ट्रांजैक्शन न्यूनतम 25 रुपये लिए जाएंगे।
Created On :   6 Aug 2017 3:43 PM IST