#GST: SBI लाया सेविंग अकाउंट धारकों के लिए नए नियम

post gst state bank of india bank buddy and saving account transaction charges
#GST: SBI लाया सेविंग अकाउंट धारकों के लिए नए नियम
#GST: SBI लाया सेविंग अकाउंट धारकों के लिए नए नियम

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कुछ नियमों और फीस में परिवर्तन किया है। 1 जुलाई से जीएसटी देशभर में लागू हो जाने के बाद बैंकों द्वारा जिन चार्जेस को बढ़ाया गया है उनका भार कुल मिलाकर कस्टमर पर ही पड़ रहा है। यदि सर्विस चार्ज की ही बात करें तो जहां पहले सेवा शुल्क 15 फीसदी हुआ करता था वहीं अब जीएसटी लागू होने के बाद इसकी जगह पर लगा कर यानी जीएसटी 18 फीसदी है। ऐसे में जाहिर तौर पर बैंक कस्टमर को अब सेवाओं के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। 

एसबीआई ने अपने मोबाइल ऐप SBI Bank Buddy के यूजर्स  समेत कुछ और कैश ट्रांजैक्शन्स संबंधी एटीएम निकासी के सर्विस चार्ज में कुछ हफ्ते पहले बदलाव किया था, जोकि 1 जून से लागू हो चुके हैं। एसबीआई बैंक अपने buddy ऐप के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकालने पर प्रति निकासी 25 रुपए का चार्ज लगेगा। 

एसबीआई ने कहा है कि बैंक buddy के इस्तेमाल के जरिए एटीएम से निकासी पर अब 25 रुपए से कुछ अधिक जीएसटी लगेगा। यदि आप एसबीआई buddy से अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको 3 फीसदी और अन्य टैक्स चुकाने होंगे। एसबीआई ने यह बात एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कही है। 

Created On :   10 July 2017 11:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story