बनेगा देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क, ऑनलाइन मिलेंगी पोस्ट ऑफिस सुविधाएं

post office digital banking services will be available from may
बनेगा देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क, ऑनलाइन मिलेंगी पोस्ट ऑफिस सुविधाएं
बनेगा देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क, ऑनलाइन मिलेंगी पोस्ट ऑफिस सुविधाएं



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने (मई) से पोस्ट ऑफिस की डिजिटल बैंकिंग सर्विस पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। इससे पोस्‍ट ऑफिस के 34 करोड़ बचत खाता धारकों को फायदा होगा। दरअसल, सरकार की तरफ से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ इन अकाउंट्स को लिंक करने की मंजूरी दिए जाने के बाद से बचत खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग मिलने का रास्‍ता साफ हो गया। इससे पोस्‍ट ऑफिस के खाताधारक अपने अकांउट से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाएंगे। पोस्ट ऑफिस में 17 करोड़ पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स बैंक अकाउंट्स हैं। बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्‍कीम, रेकरिंग डिपॉजिट आदि शामिल हैं।

 

आरबीआई के तहत गवर्न होगा आईपीपीबी

IPPB भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के तहत गवर्न होगा जबकि डाक घर की बैंकिंग सेवाएं वित्‍त मंत्रालय के तहत आती हैं। IPPB के कस्‍टमर एनईएफटी, आरटीजीएस और अन्‍य मनी ट्रांसफर सहित उन सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, जो किसी भी बैंक के ग्राहकों को उपलब्‍ध है। सूत्र ने बताया कि एक बार पीओएसबी अकाउंट IPPB से लिंक हो गया तो डाक घर के ग्राहकों को भी बैंक के ग्राहकों जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

 

संबंधित इमेज

 

बनेगा देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क

इंडिया पोस्‍ट अपने सभी 1.55 लाख डाक घर शाखाओं को IPPBसे जोड़ने की योजना बना चुका है। ऐसा करते ही यह देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन जाएगा। इंडिया पोस्‍ट में कोर बैंकिंग सेवा पहले से ही है लेकिन इस सर्विस के तहत ग्राहक सिर्फ डाक घरों के नेटवर्क पोस्‍ट ऑफिस सेविंग बैंक (पीओएसबी) अकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

india post office के लिए इमेज परिणाम

 

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

 

NEFT, RTGs की मिलेगी सुविधा: IPPB को रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है और पोस्‍ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाएं वित्‍त मंत्रालय के अधीन हैं। IPPB कस्‍टमर एफईएफटी, आरटीजीएस और मनी ट्रांसफर की दूसरी सर्विसेस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जो कि बैंक के कस्‍टमर्स को मिलती हैं।

 

कस्‍टमर चाहे तो ही मिलेगी सर्विस: पोस्‍ट ऑफिस के बचत खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग सर्विस उनकी मर्जी के अनुसार ही मिलेगी। यानी सर्विस पूरी तरह वैकल्पिक होगी। यदि खाताधारक ये सर्विस लेना चाहता है तो उसे अकाउंट को IPPB अकाउंट से लिंक किया जाएगा।

 

650 IPPBब्रांचेज मई में शुरू होंगे: इंडिया पोस्‍ट का प्‍लान सभी 650 IPPB ब्रांचेज को शुरू करना है। सभी 650 ब्रांचेज जिलों के छोटे पोस्‍ट ऑफिसेस कनेक्‍ट होंगे। IPPB ब्रांच और सभी एक्‍सेस प्‍वाइंट पोस्‍ट नेटवर्क से लिंक होंगे। करीब 1.55 लाख पोस्‍ट ऑफिसेस हैं। इनमें से 1.3 लाख ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस तरह, 1.55 लाख ब्रांच के साथ इंडिया पोस्‍ट भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन जाएगा।

 

ग्रहकों के लिए व्‍यापारियों का पंजीकरण शुरू:  ग्राहकों की सुविधा के लिए IPPB ने व्‍यापारियों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया है जिससे वे ग्राहकों से इस एप्‍लीकेशन के जरिए पेमेंट ले सकें। ऐसा हो जाने पर IPPB खाता धारक एक एप के जरिए तमाम व्‍यापारियों को भुगतान कर सकेंगे। जैसे किराना दुकानदारों को, टिकट सहित तमाम अन्‍य खरीद पर एप के जरिए भुगतान किया जा सकेगा।

 

Created On :   9 April 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story