पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से खोले 200 रुपए से अकाउंट, मिलेगा 7.4 फीसदी ब्याज

post office scheme : open account with Rs 200 and get 7.4% interest
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से खोले 200 रुपए से अकाउंट, मिलेगा 7.4 फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से खोले 200 रुपए से अकाउंट, मिलेगा 7.4 फीसदी ब्याज


 

डिजिटल डेस्क , नई दिल्ली। कई कोशिशें के चलते काभी हद तक बैंक अकाउंट्स पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट काफी कम हो रहा है। वहीं, बैंक फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज काफी कम हो गया है। इसी के साथ एक स्कीम और जो आपको इससे भी ज्यादा फायदा दिला सकती है। एक ऐसी स्कीम के बारे में, जहां आप 7.4 फीसदी तक ब्याज हासिल कर सकते हैं। यही नहीं, इसके साथ आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं। इस अकांउट का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट अकाउंट (TD) है। आप महज 200 रुपए में इस खाते को खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफ‍िस जाना होगा। इसमें अध‍िकतम निवेश की सीमा नहीं है। आप टाइम डिपोजिट अकाउंट को चाहें तो एक साल के लिए खोलें या फिर दो साल के लिए। इसके अलावा आपके पास 3 साल और 5 साल के लिए भी अकाउंट खोलने का विकल्प है। हालांकि अवध‍ि के अनुसार उसके साथ मिलने वाला रिटर्न भी कम-ज्यादा हो जाता है।

अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन के लिए रहेगा अलग ब्याज

अगर आप एक साल का टीडी खोल रहे हैं, तो आपको 6.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। 2 साल की डिपोजिट पर आपको 6.7 फीसदी ब्याज हासिल होगा। इसके अलावा 3 साल की डिपोजिट पर 6.9 फीसदी और 5 साल के लिए खोले गए डिपोजिट पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है। ये ब्याज हर तिमाही के आधार पर कैल्कुलेट किया जाता है। हालांकि इसका भुगतान सालाना स्तर पर किया जाता है।

 

Related image

 

मिलता है टैक्स बेनेफिट

ये स्कीम आपको टैक्स बेनेफिट भी देती है. हालांकि यह फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है, जो 5 साल के लिए टाइम डिपोजिट खोलते हैं। इससे कम समय के लिए डिपोजिट खोलने वालों को यह बेनेफिट नहीं मिलता है।

ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते है

इस स्कीम के तहत आप न सिर्फ सिंगल अकाउंट खोल सकते हैं, बल्क‍ि ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी मौजूद है। आप जब चाहें अपने ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में कनवर्ट भी कर सकते हैं।

 

Created On :   27 Feb 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story