प्रधान ने किया टोरेंट गैस के 42 सीएनजी स्टेशनों और 3 सिटी गेट स्टेशनों का उद्घाटन

- प्रधान ने किया टोरेंट गैस के 42 सीएनजी स्टेशनों और 3 सिटी गेट स्टेशनों का उद्घाटन
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के दूरस्थ क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराकर गैस आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने की योजना के तहत मंगलवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टोरेंट गैस के 42 सीएनजी स्टेशनों और 3 सिटी गेट स्टेशनों (जीसीएस) को समुदाय की सेवा के लिए समर्पित किया।
इन सीएनजी स्टेशनों में से उत्तर प्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 8, गुजरात में 6, पंजाब में 4 और तेलंगाना में 5 और राजस्थान में 5 हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब के एक-एक सिटी गेट स्टेशन शामिल हैं।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इन नए स्टेशनों को लॉन्च करते समय प्रधान ने कहा, देश के दूरस्थ क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं को इस साफ और सस्ते ईंधन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और नागरिकों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
उन्होंने कहा, सरकार की मंशा है कि अगले 4 से 5 साल में देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 3,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी जाए।
इस मौके पर मंत्री ने सीजीडी कंपनियों को एनर्जी रिटेलर्स बनने और अपनी सेवाओं के साथ-साथ भुगतान प्रणालियों को डिजिटल बनाने का भी आह्वान किया, ताकि आने वाले दिनों में नागरिकों को उनके दरवाजे पर एनर्जी पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा होंगे और आयात निर्भरता कम होगी। इससे आत्मनिर्भर भारत का मकसद पूरा होगा।
इन 42 सीएनजी स्टेशनों के पूरा होने के साथ, टोरेंट गैस के अब 100 सीएनजी स्टेशन चालू हो गए हैं। कंपनी के पास 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 32 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क फैलाने का अधिकार है। जल्द ही टोरेंट गैस सीएनजी और पीएनजी को चेन्नई में भी उपलब्ध कराएगी। यह एकमात्र ऐसी मेट्रो सिटी है, जहां सीएनजी और पीएनजी उपलब्ध नहीं है।
एसडीजे/एएनएम
Created On :   6 Oct 2020 9:00 PM IST